लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 30 अक्तूबर को हमीरपुर तथा देवरिया के सलेमपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने आज यहां बताया कि राहुल आगामी 30 अक्तूबर को हमीरपुर के राठ में तथा देवरिया स्थित सलेमपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि पूर्व में ये रैलियां 22 अक्तूबर को आयोजित होनी थीं लेकिन कांग्रेस की राज्य इकाई ने उनका कार्यक्रम आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी. राहुल ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गत नौ अक्तूबर को रामपुर तथा अलीगढ़ में जनसभाएं की थीं.