मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में एक अविवाहित लडकी के नवजात शिशु को बेचने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. न्यू मंडी के थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र चौधरी को कल एक लडकी के बच्चे को किसी अन्य व्यक्ति को 50,000 रुपये में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अविवाहित लडकी ने हाल में आरोपी के नर्सिंग होम में एक बालक को जन्म दिया था.
बच्चे की कीमत को लेकर बच्चे के खरीददार की डॉक्टर से अनबन हो गई, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित कर दिया. सिंह ने बताया कि बच्चे को बरामद कर लिया गया है और उसे एक बाल सुरक्षा केंद्र में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां का अभी तक पता नहीं चला है और मामले में जांच चल रही है.