कानपुर : शहर के ग्रामीण क्षेत्र बिल्हौर में आज सुबह शरारती तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जिससे गांव वालों का गुस्सा भडक गया और उन्होंने सडक जाम कर विरोध जताया. बाद में पुलिस अधिकारियों ने तुरंत अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाये जाने का आदेश दिया तब लोगो का गुस्सा शांत हुआ. एसपी ग्रामीण सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि बिल्हौर के आलियापुर में आज सुबह लोगों ने जब देखा कि गांव में लगी अंबेडकर प्रतिमा टूटी हुई है तो उनमें नाराजगी फैल गई. गांववासिी विरोध जताने लगे.
Advertisement
अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने पर लोगों ने गुस्से में सडक जाम की
कानपुर : शहर के ग्रामीण क्षेत्र बिल्हौर में आज सुबह शरारती तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जिससे गांव वालों का गुस्सा भडक गया और उन्होंने सडक जाम कर विरोध जताया. बाद में पुलिस अधिकारियों ने तुरंत अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाये जाने का आदेश दिया तब लोगो का गुस्सा शांत हुआ. एसपी […]
उन्होंने सडक जाम कर दी. तिवारी ने बताया कि पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने नई प्रतिमा लगाने का आदेश दिया. आज दोपहर बाद तक नई अंबेडकर प्रतिमा लगाये जाने के आश्वासन के बाद गांव वालों का गुस्सा शांत हुआ. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सडक पर से जाम हटा लिया. उन्होंने बताया कि अंबेडकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. फिलहाल अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement