बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में बीती रात कच्चा मकान ढह जाने से उसके मलबे में दब कर एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस ने आज यहां बताया कि बीती रात अतर्रा थाने के भदौसा रोड पर एक कच्चा मकान ढह गया जिससे उसके मलबे में दब कर 65 वर्षीय शांति , 70 वर्षीय आशा, 68 वर्षीय तीरथ, 15 वर्षीय अरविंद , सात वर्षीय गोपी, छह वर्षीय नीलू और पिंटू की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सभी शवों को मलबे से निकाल लिया गया है.