एटा (उत्तर प्रदेश): यहां के एक निजी स्कूल में नल का दूषित पानी पीने के कारण 24 से अधिक विद्यार्थी बीमार हो गए लेकिन इलाज के तुरंत बाद इन्हें छुट्टी दे दी गयी.पुलिस ने आज बताया कि केजी स्मारक हायर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थी कल दूषित पानी पीने के बाद बीमार हो गए थे.
उन्होंने बताया कि उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था और इलाज के बाद वापस भेज दिया गया.स्कूल के प्रबंधक होदल सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने पीने के पानी में दूषित पदार्थ मिला दिया था.पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है.