लखनऊ : देश की चार प्रमुख वाम पंथी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, फारवर्ड ब्लाक, आरएसपी संयुक्त रुप से ‘धर्मनिरेपक्षता की रक्षा’ के लिए दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आगामी 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने आज यहां बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के लगभग दस प्रतिनिधि भाग लेंगे. भाकपा एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अन्य गैर साम्प्रदायिक दलों से भी संपर्क साध रहे है.
अंजान ने दावा किया कि सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा ने सम्मेलन में अपने अन्य नेताओं के साथ शामिल होने की सहमति दे दी है. उडीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी सम्मेलन में भाग लेंगे.उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन मुज्जफरनगर में साम्प्रदयिक दंगों की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जा रहा है, जहां अभी भी साम्प्रदायिक तत्व उन्माद एवं उत्पात में सक्रिय है. अंजान ने आगे कहा कि इस सम्मलेन के माध्यम से देश को साम्प्रदायिक खतरों से आगाह करते हुए, धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों को मजबूत किये जाने के लिए ऐसे ही अन्य कार्यक्रम भी निर्धारित किये जायेंगे.