मुजफ्फरनगर : शामली में सामूहिक बलात्कार के एक मामले में विरोध के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले दो भाजपा विधायकों के खिलाफ एक अभियोग पत्र दर्ज किया गया है.
पुलिस ने भाजपा विधायक हुकुम सिंह सुरेश राणा और 14 अन्य के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का विरोध करते समय दुकानों को नुकसान पहुंचाने में संलिप्तता और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.कैराना में एक स्थानीय अदालत ने 11 अक्तूबर को अदालत में मामले की सुनवाई का आदेश दिया है.