लखनऊ : अलीगढ़ के बन्ना देवी पुलिस थाने के हवालात में बीती रात अवैध शराब के कारोबार के आरोप में बंद एक अभियुक्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 35 वर्षीय पप्पू को हरियाणा में निर्मित अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था. उसे बन्ना देवी पुलिस थाने के हवालात में रखा गया था. बीती रात उसने पायजामे के नाड़े को खिड़की में फंसा कर फंदा बनाया और कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
प्रवक्ता के अनुसार, मृतक अभियुक्त पप्पू की पत्नी शीला की शिकायत पर बन्ना देवी पुलिस थाने में तैनात तीन पुलिस कर्मियों गिरीश चंद्र, अशोक कुमार और अमर पाल के विरुद्व मुकदमा दर्ज करके उन्हे निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गयी है.