मुजफ्फरनगर : पिछले दिनों हुए मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में अभी भी कई खुलासे हो रहे हैं. पता चला है कि मुजफ्फरनगर-शामली के दंगों में न केवल 62 लोग मारे गए बल्कि बलवाइयों ने बड़ी संख्या में महिलाओं से दुराचार भी किया.
इनमें से सिर्फ पांच महिलाओं ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अधिकतर महिलाएं और लड़कियां रिपोर्ट नहीं लिखवा रहीं.अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की लखनऊ और दिल्ली इकाई की छह सदस्यीय टीम के सामने दंगा प्रभावित विस्थापितों के कैंपों में ऐसी कई दर्दनाक हकीकत बयां की गईं.