आगरा : बच्चों का मन अकसर किसी चीज को खाने के लिए मचल उठता है, लेकिन अगर किसी गरीब का बच्चा यह हिमाकत करे, तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ती है. जी हां, यह बात सच है, क्योंकि आगरा के एक गरीब के बच्चे ने जब अपने मन से एक चम्मच दूध का पाउडर खा लिया, तो उसे एक दंपती ने लोहे की पाइप से पीटा.
Differently-abled nanny& her son thrashed with iron pipes by couple in Agra after her son ate a spoon of milk powder pic.twitter.com/CEIcjMdAxl
— ANI (@ANI) July 17, 2015
इस पिटाई से बच्चा बुरी तरह चोटिल तो हुआ ही, मानसिक रूप से आहत हो गया है. बच्चे की मां नैनी विकलांग है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह एक घर में काम करती थी, जहां बच्चेने एक चम्मच दूध पाउडर खा लिया था, जिसके बाद उसके मालिक और उसकी पत्नी ने बच्चेऔर नैनी की जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करा दी गयी है, मामले की जांच की जा रही है.