बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कांग्रेस के एक अपहृत स्थानीय नेता की हत्या करके उसका शव घाघरा नदी में फेंक दिया.पुलिस अधीक्षक आर. बी. सिंह ने आज यहां बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में गत 20 सितम्बर को कांग्रेस के स्थानीय नेता सुरेन्द्र सिंह बागी का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज मामले के एक हत्यारोपी राजू सिंह को रसड़ा क्षेत्र के कासिमाबाद मार्ग पर गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने अपने पिता तथा दो भाइयों की मदद से बागी का अपहरण करके उसकी हत्या करके शव को तुर्तीपार में घाघरा नदी में फेंकने का जुर्म कुबूल कर लिया. सिंह के मुताबिक राजू ने बताया है कि बागी उसके परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसा रहा था जिससे वह तंग आ चुका था. इसी वजह से उसने बागी की हत्या कर दी.