लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव और केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें गठित किये जाने की मांग करते हुए आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में विफल साबित हुए हैं. अनवर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन की मांग करता हूं ताकि जो दोषी हैं उन्हें सजा मिले और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले.’’ उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में अनवर ने कहा कि जनता ने युवा मुख्यमंत्री से बहुत अपेक्षाएं कर रखी थी, मगर अब तक वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं, खासकर कानून और व्यवस्था के मोर्चे पर.
मुजफ्फरनगर के मौजूदा हालात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हालात अब भी सामान्य नहीं हैं, राजनीति बंद होनी चाहिए और सरकार को ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए कि राहत शिविरों में रह रहे लोग अपने गांव में वापस जा सकें. अनवर ने कहा, ‘‘सरकार को यह कोशिश करनी चाहिए कि मुजफ्फरनगर में जो कुछ हुआ उसपर राजनीति न होने पाये, कारण कि भाजपा जैसी पार्टियां इसका राजनीतिक लाभ लेने की साजिश रच सकती है.‘‘.
‘>