लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए लगातार काम करती रहेगी, विशेषकर मुसलमानों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है.
ऐशबाग ईदगाह में आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए काम करती रहेगी. गौरतलब है कि उनका यह बयान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह के उस वक्तव्य के बाद आया है, जिसमें उन्होंने मुसलमानों के लिए काम करने का संकल्प दोहराया.
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार मुसलमानों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करेगी. इसके साथ ही वे मुसलमानों के सर्वांगीण विकास के प्रयास भी करेंगे. मुजफ्फरनगर दंगों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि दंगों की पुनरावृत्ति को रोकना सरकार के समक्ष चुनौती है.
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त महाधिवक्ता जाफराब जिलानी ने कहा कि आज प्रदेश की स्थिति बिलकुल वैसी ही है, जैसी 1990 में मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में थी. उन्होंने अखिलेश के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि वे आज की परिस्थिति का बिलकुल वैसे ही सामना करेंगे, जैसे कि उनके पिता ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय किया था.