22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित लड़की की परछाई उच्च जाति के व्यक्ति पर पड़ी, तो कर दी पिटाई

छतरपुर(मध्यप्रदेश) : दलितों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे है.छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर गनेशपुरा गांव में 11 वर्षीय दलित समाज की एक लडकी की कथित तौर पर उच्चजाति के व्यक्ति पर छाया पडने की बात को लेकर हुए विवाद में हाल ही दबंग परिवार की महिलाओं ने […]

छतरपुर(मध्यप्रदेश) : दलितों पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे है.छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर गनेशपुरा गांव में 11 वर्षीय दलित समाज की एक लडकी की कथित तौर पर उच्चजाति के व्यक्ति पर छाया पडने की बात को लेकर हुए विवाद में हाल ही दबंग परिवार की महिलाओं ने उसकी जमकरपिटाई कर दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे ने आज बताया कि दलित लडकी और उसके परिजन की शिकायत पर गांव के दबंग परिवार की महिलाओं के खिलाफ भादंवि की धारा 323, धारा 341, धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि लडकी के पिता ने आरोप लगाया कि 13 जून को उसकी बेटी लक्ष्मी गांव के सार्वजनिक हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी. तभी वहां से गुजर रहे पूरन यादव पर लडकी की छाया पडने की बात को लेकर यादव परिवार की महिलाओं ने लडकी की जमकर पिटाईकर दी.
मारपीट के बाद दबंगों ने धमकी दी कि यदि दोबारा लडकी हैंडपंप पर दिखाई दी तो उसे जान से मार दिया जायेगा. पांडे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीडित बालिका के बयान के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें