गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक पुलिस थाने के सामने पार्क में एक व्यक्ति ने कल रात कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का बलात्कार किया.पुलिस ने बताया कि विजय नगर के एक पार्क में 13 वर्षीय लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने लड़की के पड़ोसी 25 वर्षीय अमित को पकड़ लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ लड़की और आरोपी का परिवार कुछ साल पहले किराए के मकान में एक साथ रहते थे. लड़की कल रात जब अपने घर के बाहर खड़ी थी तो अमित उसे भीमाबाई पार्क ले गया और उसका बलात्कार किया.’’
उन्होंने बताया कि लड़की की मदद के लिए चिल्लाने की आवाजें सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ लिया.अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.