आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में कल रात एक ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया, जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के पास कल रात एक ट्रक पेड़ से जा टकराया और पलट गया जिससे उसमें सवार 32 वर्षीय करिमल, 18 वर्षीय विंध्याचल और 20 वर्षीय गुडडू की मौत हो गयी.उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.