बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में कथित रुप से कालेज में दाखिला नहीं मिलने से क्षुब्ध एक लड़की ने आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चंद्रगुप्तपुरम कालोनी में रहने वाली सोनाली :20: ने अपने घर में खुद को आग लगा ली. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है.
सोनाली के पिता अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी ने एक कालेज में दाखिले के लिये आवेदन किया था लेकिन कम अंक मिलने के कारण उसे प्रवेश नहीं मिल सका था. इसे लेकर वह काफी उदास और क्षुब्ध थी.