24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया पहुंची रायबरेली, मोदी सरकार के खिलाफ पास की निंदा प्रस्ताव

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुई जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र के प्रति केंद्र सरकार के कथित उदासीन रवैये पर चर्चा हुई और एक प्रस्ताव पारित कर इसकी निन्दा की गयी. बैठक में उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार का रायबरेली के किसानों को दी […]

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुई जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र के प्रति केंद्र सरकार के कथित उदासीन रवैये पर चर्चा हुई और एक प्रस्ताव पारित कर इसकी निन्दा की गयी. बैठक में उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार का रायबरेली के किसानों को दी गयी मदद के लिए धन्यवाद दिया गया.

बैठक में शामिल हुए सपा नेता एवं प्रदेश सरकार के मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया, केंद्र प्रायोजित योजनाओं और प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत सडकों का बजट रायबरेली के लिए बहुत कम कर दिया गया है जो इस जिले के प्रति केंद्र का उदासीन रवैया प्रदर्शित करता है. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर इसकी निन्दा की गयी. दिलचस्प बात यह है कि बैठक में अखिलेश सरकार की तारीफ की गयी. किसानों को राहत देने के मामले में सपा सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के लिए उसको धन्यवाद दिया गया.
मनोज पाण्डेय ने बताया, प्रस्ताव मैंने पेश किया. इसे सोनिया गांधी ने पढा, जिसमें केंद्र के समर्थन के बगैर जिले के किसानों के लिए की गयी पहल के लिए अखिलेश जी की तारीफ की गयी. असमय बारिश और ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुए किसानों को राज्य सरकार ने 197 करोड रुपये मंजूर किये, जिसमें से 22 करोड रुपये वितरित किये जा चुके हैं. बैठक के बाद सोनिया सीधे गेस्ट हाउस रवाना हो गयीं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली के जिला अनुश्रवण समिति के बैठक में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें