इटावा : उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत से नाराज लोगों की भीड़ ने वाहन को आग लगा दी और पुलिस दल पर पथराव करके एक दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलाम्बजा चौधरी ने यहां बताया कि इकदिल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर 22 वर्षीय अवधेश नामक युवक की ट्रक से टक्कर लगने से मौत हो गयी. इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर रास्ता जाकर कर दिया और ट्रक में आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलायीं. भीड़ की तरफ से गोलियां चलने की खबर है. प्रदर्शनकारियों ने इटावा सदर कोतवाल की जीप को भी आग लगा दी.
चौधरी ने बताया कि पथराव में दारोगा आर. के अवस्थी, अमर सिंह, जे. पी. शाही तथा सिपाही मुकेश कुमार समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सिंह को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पथराव और लाठीचार्ज में 12 ग्रामीण भी घायल हुए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.