महाराजगंज, उप्र: समाजवादी पार्टी ने फरेंदा विधानसभा सीट आज जीत ली. सपा प्रत्याशी ने 9000 से अधिक मतों से विजय हासिल की.सरकारी सूत्रों ने बताया कि सपा उम्मीदवार विनोद तिवारी ने फरेंदा सीट पर हुए उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीरेन्द्र कुमार चौधरी को 9231 मतों से पराजित किया.
सपा उम्मीदवार तिवारी को 64878 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 55647 मत मिले. भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह को 41247 वोट मिले.
भाजपा विधायक सिंह को अयोग्य करार दिये जाने के बाद फरेंदा विधानसभा सीट रिक्त हुई थी. विधायक बनने के बाद सिंह ने 15 अक्तूबर 2012 को लोक निर्माण विभाग में सडक निर्माण का ठेका हासिल किया था.
उन्हें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अयोग्य करार दिया था. उच्चतम न्यायालय ने भी सिंह को अयोग्य करार देने के राज्यपाल के फैसले को सही ठहराया.