लखनऊ: सोनभद्र में अनपरा, चोपन और शक्तिनगर थाने की संयुक्त टीम ने शानिवार को चोपन में नरायनडीह रपटा छलका पुलिया के पास से हार्ड कोर नक्सली जगजीवन कोल उर्फ विजय यादव उर्फ रोशन अंसारी को गिरफ्तार किया है. एडीजी कानून व्यवस्था अरूण कुमार के अनुसार 28 वर्षीय का जगजीवन कोल बिहार के रोहतास के दरियांव का रहने वाला है.
पुलिस ने उसके पास से एक 9 एमएम की देशी कारबाईन 4 कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस के रिकार्ड के अनुसार जगजीवन कोल शातिर नक्सली है और हार्डकोर नक्सली रामबली खरवार की गैंग का सक्रिय सदस्य है. ये गिरोह सोनभद्र के चोपन में कमछ कन्हौरा के पटवध उदौली जंगल में आदिवासी युवाओं की भर्ती करने में सक्रिय रहता है. जगजीवन भी इसी काम में लगा हुआ था. उसके खिलाफ रोहतास में एक हत्या और दो हत्या के प्रयास के साथ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है.