इलाहाबाद: जिला अदालत परिसर के भीतर आज एक वकील को गोली मार दी गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. एक अन्य वकील को भी गोली लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल है.
इस घटना के बाद वकील उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर गोलीबारी की तथा वाहनों एवं सार्वजनिक संपत्ति में तोडफोड की.जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद वकीलों ने भी फायरिंग की जिससे एक सिपाही को गोली लगी और वह घायल हो गया.
जिला अदालत के परिसर के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है. यह अदालत परिसर कर्नलगंज थाना क्षेत्र के तहत आता है.पुलिस के प्रवक्ता मृत्युंजय मिश्र ने हमला करने वाले की पहचान की पुष्टि नहीं की है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने वाला व्यक्ति शैलेंद्र सिंह नामक पुलिसकर्मी है. कहा जा रहा है कि इस वकील के साथ सिंह का बहुत पुराना झगडा था.
स्थिति को काबू करने के मकसद से शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस मामले में आगे विवरण की प्रतीक्षा है.