लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में मनोरमा नदी से एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद हुए हैं.पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपति नाम का व्यक्ति कल प्रात: चार बजे अपनी 30 वर्षीय कमलावती और तीन बच्चों सुखई (नौ), रामशीष (छह) और रवि (ढाई) को लेकर घर से निकला था.
उन्होंने बताया कि कल शाम को ही मसानडीह गांव के पास मनोरनमा नदी में दो बच्चों सुखई व रवि के शव पाये गये थे, जबकि कमलावती और रामाशीष के शव आज सुबह बहादुरपुर के पास मनोरमा नदी में बरामद हुए.उन्होंने यह भी बताया कि रामपति लापता है और उसकी तलाश जारी है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.