गोरखपुर : दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा 16 अन्य जख्मी हो गये. यह घटना आज उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके में हुई. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झंगहा क्षेत्र में बाजार के पास गोरखपुर-देवरिया राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक रोडवेज तथा एक निजी बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच. आर. यादव ने बताया कि हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें से चार गम्भीर रुप से घायल लोगों को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जाती है. मामूली रुप से घायल 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. मृतकों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है. उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.