17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसक विरोध और पुलिस कार्रवाई के बीच गुजरा वैलेंटाइंस डे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज ‘वैलेंटाइंस डे’ शिव सेना, बजरंग दल तथा हिन्दू युवा वाहिनी के उग्र हिंसक विरोध और पुलिस कार्रवाई के बीच गुजरा. ‘वैलेंटाइंस डे’ के मद्देनजर सुरक्षा के तमाम इंतजाम के बावजूद तथाकथित हिन्दूवादी संगठनों ने अपनी पूर्व घोषणाओं पर अमल करते हुए पार्को और रेस्तरां में ‘इजहार-ए-मुहब्बत’ कर रहे युवा जोडों […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज ‘वैलेंटाइंस डे’ शिव सेना, बजरंग दल तथा हिन्दू युवा वाहिनी के उग्र हिंसक विरोध और पुलिस कार्रवाई के बीच गुजरा. ‘वैलेंटाइंस डे’ के मद्देनजर सुरक्षा के तमाम इंतजाम के बावजूद तथाकथित हिन्दूवादी संगठनों ने अपनी पूर्व घोषणाओं पर अमल करते हुए पार्को और रेस्तरां में ‘इजहार-ए-मुहब्बत’ कर रहे युवा जोडों को दौडाया, मुर्गा बनाया और उठक-बैठक करवाकर उन्हें वैलेंटाइंस डे ना मनाने की हिदायत दी. हालांकि कई स्थानों पर पुलिस वैंलेंटाइंस डे का उग्र विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं से सख्ती से पेश आयी.

लखीमपुर खीरी जिले से पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन यादव के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में ‘वैलेंटाइंस डे’ पर भगवा वस्त्र धारण करके प्रेमी युगलों को समझाने के लिये ‘मॉरल पुलिसिंग’ की कोशिश कर रहे 13-14 नवयुवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.यादव ने बताया कि पकडे गये युवकों के माता-पिता और उनके कालेजों को उनकी इन हरकतों के बारे में नोटिस भेजा गया है.
बुलंदशहर में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा वैलेंटाइंस डे मना रहे जोडों के साथ अभद्रता करने , उन्हें दौडाकर पीटे जाने तथा उठक-बैठक लगवाने की खबरें मिली हैं. कुछ रेस्तरां में भी हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घुसकर वहां बैठे युगलों के साथ मारपीट की. उनकी इस कार्रवाई का शिकार आम लोग भी हुए.कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पार्को में प्रेमी जोडों को दौडाया और मुर्गा बनाकर उनसे अभद्रता की.
लखनउ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आलमबाग, राजाजीपुरम और इंदिरा नगर में जुलूस निकालकर उन इलाकों में स्थित पार्को में बैठे प्रेमी युगलों को भगाया. इसके अलावा हजरतगंज स्थित बेगम हजरत महल पार्क में एक अन्तरधार्मिक जोडे के साथ मारपीट भी की.
बरेली से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ‘वैलेंटाइंस डे’ का विरोध कर रहे हिन्दू युवा वाहिनी तथा शिव सेना कार्यकर्ताओं की पुलिस ने जमकर पिटाई की और उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव मल्होत्रा ने बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी और शिव सेना कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी उद्यान के बाहर ‘वैलेंटाइंस डे’ का पुतला जलाया और पार्क में जा रहे युवकों तथा युवतियों को जबरन रोकने की कोशिश की.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी और शिव सेना कार्यकर्ताओं को गांधी उद्यान से हटाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गये सडक पर रास्ता जाम करने लगे. इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.
इसी बीच, कुछ शिव सेना कार्यकर्ताओं ने चौकी चौराहे पर भी रास्ता जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें भी बलपूर्वक खदेड दिया. मल्होत्रा ने बताया कि शांति भंग के आरोप में शिव सेना के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. शहर के प्रमुख स्थानों पर पीएसी और पुलिस बल गश्त कर रहा है.
इस बीच, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने बताया कि उनके कार्यकर्ताओं ने नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों में करीब 800 प्रेमी युगलों को सफेद फूल लेकर समझाया और उन जोडों ने भी माना कि प्रेम कोई प्रदर्शन की चीज नहीं है.
कौशिक ने दावा किया कि उन प्रेमी युगलों ने महासभा के कार्यकर्ताओं को अपना-पता लिखवाया है और कहा है कि दो दिन या एक महीने में वे शादी के लिये हिन्दू महासभा से सम्पर्क करेंगे. उन्होंने दावा किया कि उनके दिल्ली के कार्यालय पर आज करीब 12 जोडों ने शादी भी की.
गौरतलब है कि हिन्दू महासभा ने पहले ही कहा था कि उनका संगठन ‘वैलेंटाइंस डे’ पर गुलाब और ग्रीटिंग कार्ड लेकर घूमने वाले युवा जोडों को समझाएगा कि वे जिस परम्परा के पीछे दीवाने हैं, वह कितनी ‘गलत’ है. प्रेम कोई ऐसी चीज नहीं है कि उसे किसी खास दिन पर ही प्रदर्शित किया जाए. पार्को और सडकों पर इसका फूहड तरीके से प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. महासभा के अध्यक्ष कौशिक ने कहा था कि ऐसे वयस्क जोडे, जो ये दावा करते हैं कि वे अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं, उन्हें शादी कर लेनी चाहिये. महासभा इसमें उनकी मदद करेगी.
इसके पूर्व, उत्तर प्रदेश सरकार ने वैलेंटाइंस डे पर प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शापिंग माल, पार्क और सिनेमाघरों में अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिये गये थे ताकि कोई व्यक्ति कानून हाथ में ना लेने पाये. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणोश ने बताया था कि शांति-व्यवस्था भंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें