Advertisement
सिर से पल्लू सरका तो महिला का सिर मुंड कर गांव घुमाया
मऊ : उत्तरप्रदेश के मऊ जिला के रानीपुर इलाके में सकते में डालने वाला एक मामला सामने आया है. एक महिला को सिर्फ इसलिए सिर मुंडवा कर पूरे गांव घुमाया गया, क्योंकि उसके सिर से पल्लू सरक गया था. यह कृत्य भी किसी गैर ने नहीं, बल्कि उस महिला के पति ने ही किया, जिसे […]
मऊ : उत्तरप्रदेश के मऊ जिला के रानीपुर इलाके में सकते में डालने वाला एक मामला सामने आया है. एक महिला को सिर्फ इसलिए सिर मुंडवा कर पूरे गांव घुमाया गया, क्योंकि उसके सिर से पल्लू सरक गया था. यह कृत्य भी किसी गैर ने नहीं, बल्कि उस महिला के पति ने ही किया, जिसे वह परमेश्वर मान कर पूजती रही. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
सिर से पल्लू सरक जाने जैसी छोटी बात से उसका पति इतना भड़क गया कि उसने तुगलकी फैसला ले लिया कि वह अपनी ही पत्नी का सिर मुंडवा कर उसे पूरे गांव में घुमायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्ना चौहान नामक युवक की शादी कुछ दिन पहले हुई थी. पत्नी की खूबसूरती के कारण वह अपनी पत्नी पर बेवजह शक करने लगा था. उसने उस पर कई तरह की रोक -टोक लगा रखी थी. रविवार देर शाम मुन्ना जब अपने काम से वापस लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी खाना बना रही है. खाना बनाते-बनाते अचानक उसकी पत्नी के सिर से पल्लू सरक गया और इतना होना था कि वह भड़क गया और पत्नी की उसने पिटाई कर दी.
इतने भर से संतोष नहीं होने पर इसके बाद बहसी पति मुन्ना ने ब्लेड से अपनी पत्नी के बाल काट दिये. इसके बाद उसे पूरे गांव में घसीटते हुए घुमाया. इस दौरान उसकी पत्नी रोते हुए सबसे रहम की भीख मांगती रही. पत्नी ने पति से इसके लिए माफी मांगी, लेकिन उसका दिल नहीं पिघला.
सबसे अफसोस की बात यह कि इस बहसी पूर्ण व्यवहार के दौरान पूरा गांव तमाशाबीन बना रहा. पर, किसी ने उसकी मदद नहीं की. सोमवार को इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद वह सक्रिय हुई और नामजद रिपोर्ट दर्ज की. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि पीड़ित महिला ने अबतक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है और अगर वह कोई शिकायत करती है तो पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement