24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के काम में आसानी के लिए लेखपालों को मिलेंगे टेबलेट

कानपुर : दूर दराज गांवो में तैनात लेखपालों को अब प्रदेश सरकार की तरफ से टेबलेट दिये जायेंगे, जिससे वह रोजाना ग्रामीणों के आये आवेदनों की ऑनलाइन रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज सकें. उन्हें हर शाम को ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन को भेजनी होगी. इससे पहले शहर में तैनात तीस तहसीलदारों और तीन एसडीएम […]

कानपुर : दूर दराज गांवो में तैनात लेखपालों को अब प्रदेश सरकार की तरफ से टेबलेट दिये जायेंगे, जिससे वह रोजाना ग्रामीणों के आये आवेदनों की ऑनलाइन रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज सकें. उन्हें हर शाम को ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन को भेजनी होगी. इससे पहले शहर में तैनात तीस तहसीलदारों और तीन एसडीएम स्तर के अधिकारियों को लैपटाप दिये जा चुके हैं जिससे वह अपनी रोज के काम की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन जिला प्रशासन को भेज सकें और उसकी क्रास चेकिंग की जा सकें.

एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह ने आज बताया कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों का अब ऑनलाइन सत्यापन होगा. इसके तहत अभी तक तीन एसडीएम स्तर के अधिकारियों और तीस लेखपाल स्तर के अधिकारियों को लैपटॉप दिये जा चुके हैं जिससे वह अपनी रोजाना की रिपोर्ट जिला प्रशासन को ऑनलाइन भेज सकें. अब जिले की सदर तहसील के 105, घाटमपुर के 82, बिल्हौर के 67 लेखपालों को जल्द ही एक महीने में टैबलेट उपलब्ध करा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अब तक ऐसे आवेदन पत्रों पर लेखपाल रिपोर्ट लगाते थे. ऐसे में उनके कार्यालय से तहसीलदार कार्यालय तक आवेदन पत्र पहुंचने में काफी समय लग जाता था इससे आवेदकों को समय से प्रमाण पत्र नही मिल पाता था. इस समस्याओं से निपटने के लिये शासन ने ऑनलाइन रिपोर्ट लगाने को कहा है ताकि इसकी मानीटरिंग भी ऑनलाइन हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें