22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक व्यवस्था मे फेरबदल 20 आईएएस अफसरों का तबादला

लखनउ:पिछले दो दिन के दौरान राज्य की पुलिस व्यवस्था में भारी फेरबदल करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था में भी बदलाव करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया तथा कई अन्य अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्रम, भाषा एवं सहकारिता […]

लखनउ:पिछले दो दिन के दौरान राज्य की पुलिस व्यवस्था में भारी फेरबदल करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था में भी बदलाव करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया तथा कई अन्य अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया.

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्रम, भाषा एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव तथा सहकारी समितियों के निबन्धक शैलेष कृष्ण को श्रम विभाग के प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. उनके शेष दायित्व यथावत रखे गये हैं. प्रतीक्षारत अधिकारी अरण कुमार सिन्हा को श्रम विभाग के प्रमुख सचिव पद पर तैनात किया गया है.

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव तथा यूपीडीपीएल के निदेशक अरविन्द कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. यह दायित्व प्रतीक्षारत अफसर राज प्रताप सिंह को दिया गया है.

कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन तथा दुग्ध विकास, पशुधन एवं मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव ,दुग्ध आयुक्त एवं पीसीडीएफ के प्रबन्ध निदेशक अमित मोहन प्रसाद से दुग्ध विकास , पशुधन एवं मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव ,दुग्ध आयुक्त एवं पीसीडीएफ के प्रबन्ध निदेशक पद की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.

पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता को पशुधन एवं मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव पद पर नई तैनाती दी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव अर्चना अग्रवाल को दुग्ध विकास के प्रमुख सचिव, दुग्ध आयुक्त एवं पीसीडीएफ के प्रबन्ध निदेशक पद पर भेजा गया है.

कानपुर के मण्डलायुक्त एवं उत्तर प्रदेश वित्त विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य स्पिनिंग कम्पनी लिमिटेड कानपुर नगर के प्रबन्ध निदेशक मोहम्मद इफ्तखारद्दीन से हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशक के पद की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.

उद्योग आयुक्त एवं निदेशक उत्तर प्रदेश नगर एल वेंकटेश्वर लू को वर्तमान पद के साथ हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. निदेशक (सोशल आंडिट) शंकर सिंह को वर्तमान पद के साथ ग्राम्य विकास विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव एवं चकबंदी आयुक्त सुरेश चन्द्रा को चकबंदी आयुक्त के पद से मुक्त कर दिया गया है. यह जिम्मेदारी चित्रकूट के मण्डलायुक्त मुरलीधर दुबे को दी गयी है. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विशेष सचिव प्रीति शुक्ला को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास एवं जल प्रबन्धन परियोजना के प्रशासक अभय को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है. प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भानु चन्द्र गोस्वामी को जौनपुर के जिलाधिकारी पद पर नई तैनाती दी गयी है. नेडा के निदेशक एवं अतिरिक्त उर्जा विभाग के विशेष सचिव कुमार रविकांत सिंह को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें