इलाहाबाद: लखनउ और उन्नाव में अवैध शराब के कारण 41 लोगों की मौत की घटना के बाद जिले के विभिन्न इलाकों से 700 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई और इस सिलसिले में 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता मृत्युंजय मिश्र ने बताया, ‘‘उन्नाव और लखनउ में अवैध शराब की वजह से इतनी बडी त्रसदी होने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने जिला पुलिस प्रमुख को यहां अवैध शराब के व्यापार को लेकर कडी कार्यवाही करने के लिए एक टीम के गठन का निर्देश दिया था.’’ इसके बाद एक विशेष अभियान चलाया गया और पिछले 24 घंटों में 707 लीटर शराब जब्त की गई.