23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक हत्याकांड : सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिजनों का अनशन

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित जीयनपुर में पिछले दिनों बदमाशों की गोली का शिकार हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सर्वेश सिंह की पत्नी तथा अन्य परिजनों ने उस वारदात की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज अनशन शुरु कर दिया. सूत्रों के मुताबिक जीयनपुर कस्बे में आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर स्थित अपने […]

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित जीयनपुर में पिछले दिनों बदमाशों की गोली का शिकार हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सर्वेश सिंह की पत्नी तथा अन्य परिजनों ने उस वारदात की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज अनशन शुरु कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक जीयनपुर कस्बे में आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर स्थित अपने आवास के बाहर सर्वेश सिंह की पत्नी वंदना, भाई संतोष तथा पवन समेत पूरा परिवार तथा सैकड़ों समर्थक सुबह से अनशन पर बैठ गये.

उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक भी रह चुके सर्वेश सिंह के परिजन उनकी हत्या के बाद से ही पूरी वारदात की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे लेकिन पांच दिन बाद भी राज्य सरकार द्वारा औपचारिक आदेश जारी नहीं किये गये.

अनशन पर बैठे लोग पूर्व विधायक की हत्या की सीबीआई जांच के अलावा, वारदात के बाद उग्र हुई भीड़ पर पुलिस फायरिंग में मारे गये लोगों के परिजन को 25-25 लाख रुपये तथा घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने और पुलिस और सिंह समर्थकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो अनशन जारी रहेगा.

सूत्रों के मुताबिक अनशन को व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है. जीयनपुर कस्बे के सभी बाजार बंद हैं और विभिन्न राजनीतिक दल तथा संगठन अनशन को समर्थन दे रहे हैं.

गौरतलब है कि गत 19 जुलाई को बसपा नेता सर्वेश सिंह तथा उनके समर्थक भरत राय की उनके घर के सामने अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात से उग्र हुई हिंसा पर उतारु भीड़ पर पुलिस ने गोलियां चलायी थीं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें