27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में मिलने वाली शवों की संख्या पहुंची 100, केंद्र ने अखिलेश से मांगी जानकारी

उन्नाव (उप्र) : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के सफीपुर क्षेत्र में गंगा नदी के परियर घाट पर 70 और शव मिलने के साथ ही वहां उतराते मिले शवों की संख्या बढकर 100 हो गयी है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि परियर घाट पर उतराते मिले […]

उन्नाव (उप्र) : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के सफीपुर क्षेत्र में गंगा नदी के परियर घाट पर 70 और शव मिलने के साथ ही वहां उतराते मिले शवों की संख्या बढकर 100 हो गयी है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि परियर घाट पर उतराते मिले शवों की संख्या लगभग 100 हो गयी है.इस बाबत केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी है.

उन्होंने बताया कि नगर पालिका के सफाईकर्मियों के असहयोग के बावजूद जिला प्रशासन ने शवों को बाहर निकलवाया. ‘‘पहचान के लिए 10 डाक्टरों की टीम ने 80 शवों के डीएनए सैंपल लिये. बाकी शव इतने सड चुके हैं कि सैंपल लेना संभव नहीं है.’’ उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सर्वे में पाया गया कि लगभग 45 गांव अंतिम संस्कार परियर घाट पर करते हैं. इन गांवों के प्रमुखों से छह महीने से साल भर के भीतर हुई मौतों के बारे में जानकारी मांगी गयी है, ताकि शवों के डीएनए से मेल कराकर पहचान की जा सके.
यह पूछने पर कि क्या केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य से कोई रिपोर्ट मांगी है, गणेश ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है पर राज्य के प्रमुख सचिव गृह: ने जिलाधिकारी (उन्नाव) से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. उसकी प्रतिलिपि केंद्र को भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि उन्नाव के मौजूदा पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह चूंकि बीमार हैं, उनकी जगह पुलिस मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधीक्षक (कानून व्यवस्था) पवन कुमार को कार्यवाहक अधीक्षक बनाया गया है.
गणेश ने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तय किया गया है कि सभी शवों को सामूहिक रुप से दफन किया जाएगा और उसके बाद शांति पाठ होगा. गणेश ने कल कहा था, ‘‘स्थानीय लोगों के अनुसार अविवाहित लडके लडकियों के शव प्रवाहित करने की प्रथा है और कई बार शवों को प्रतीकात्मक मुखाग्नि देने के बाद भी प्रवाहित कर दिया जाता है. सम्भवत: पानी कम होने पर वे शव उपर आ गये हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कल रात परियर घाट जाकर स्थिति का जायजा लिया और सरकार से उच्च स्तरीय जांच एवं शवों के सम्मानपूर्ण निस्तारण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें