लखनउ, उन्नाव: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ तथा पडोसी जिले उन्नाव में जहरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी तथा 123 अन्य बीमार हो गये हैं.इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस तथा आबकारी विभाग के कुल 13 कर्मचारियों को आज निलम्बित कर दिया गया. मामले की जांच वाराणसी के संयुक्त आबकारी आयुक्त को सौंपी गयी है.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणोश ने आज लखनउ में संवाददाताओं को बताया ‘‘मलिहाबाद के खडता तथा बंथरा में जहरीली शराब पीने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा विषैली मदिरा पीने से बीमार करीब 22 लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.’’ उधर, उन्नाव से पुलिस सूत्रों के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यहां जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई है.
गणेश ने बताया कि इस मामले में जुगनू नामक व्यक्ति, उसकी पत्नी पुष्पा, कतरु, भूरे उर्फ फूलचंद तथा कल्लू नामक व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जुगनू को हिरासत में ले लिया गया है. उसकी कार से बडी संख्या में शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं जिसकी जांच करायी जा रही है.
दूसरी ओर, लखनउ के मुख्य चिकित्साधिकारी एस. एन. एस. यादव ने जहरीली शराब पीने से बीमार हुए 101 लोगों को बलरामपुर अस्पताल तथा ट्रामा सेंटर समेत विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कराने की पुष्टि करते हुए बताया कि बीमार लोगों को अस्पतालों तक लाने के लिये 14 एम्बुलेंस तैनात की गयी हैं. दस से ज्यादा बीमार लोगों की हालत नाजुक बतायी जाती है.
रिपोर्ट के मुताबिक हसनगंज थाना क्षेत्र के तालासराय गांव के कुछ लोग लखनउ के मलिहाबाद के दतली गांव से शराब पीकर आये थे. देर रात उनकी हालत बिगडने लगी और थोडी ही देर बाद उनमें से एक जयराम (35) की मौत हो गयी.
इसके अलावा गम्भीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये गये रामसनेही (28) तथा सतीश (25) की भी मृत्यु हो गयी. एक अन्य ग्रामीण किशनलाल (35) की मौत तालासरांय गांव में हो गयी.
जहरीली शराब पीने से बीमार हुए करीब छह अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणोश ने लखनउ में बताया कि इस मामले में मलिहाबाद के पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एक बीट दारोगा तथा तीन सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है.
इस बीच, प्रदेश के आबकारी आयुक्त अनिल गर्ग ने बताया कि लखनउ में हुई घटना के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्र, प्रधान सिपाही श्याम नारायण मिश्र, सिपाही रजनीश कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार, सुमन देवी तथा सीता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि साथ ही, लखनउ के जिला आबकारी अधिकारी लाल बहादुर यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिये शासन से सिफारिश की गयी है.
मामले की जांच की जिम्मेदारी वाराणसी के संयुक्त आबकारी आयुक्त को सौंपी गयी है.