मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ चार युवकों ने कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया. आरोपियों में एक युवक बसपा नेता बताया जा रहा है.आरोप है कि बसपा नेता बताए जा रहे युवक ने अपने तीन साथियों की मदद से छात्रा का उस समय अपहरण कर लिया जब वह शनिवार देर शाम ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. आरोपी एक सफारी कार में सवार थे.पुलिस के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि पिस्तौल के बल पर छात्रा का पहले चलती कार में और फिर लखमी विहार स्थित एक फ्लैट में सामूहिक बलात्कार किया गया. बाद में छात्रा को आरोपी देर रात उसके घर के पास फेंक कर फरार हो गए. रविवार को पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को आपबीती सुनाई.
आरोप है कि आरोपियों ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में कराने पर पीड़ित छात्रा के परिजनों को घर में घुस कर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पहले तो परिजनों ने डर के मारे पुलिस के पास न जाने का फैसला लिया. लेकिन फिर साहस करके रविवार देर रात बसपा नेता समेत चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह शनिवार को ट्यूशन पढ़ कर रिक्शा से घर लौट रही थी. इस बीच काली सफारी में सवार आरोपी बसपा नेता अमित भड़ाना ने रिक्शा रोक कर उसका अपहरण कर लिया.तहरीर में कहा गया है कि बसपा नेता और उसके तीन अन्य साथियों ने पहले तो चलती कार के अंदर किशोरी के साथ पिस्तौल के बल पर दुष्कर्म किया और फिर वे उसे पास में ही लखमी विहार स्थित एक फ्लैट में ले गए जहां सभी ने उससे दुष्कर्म किया. रात में ही किशोरी को बेहोशी की हालत में उसके घर के पास फेंककर आरोपी फरार हो गए. परिजनों ने बसपा नेता अमिता भड़ाना और शोभित गुजर्र समेत चार को नामजद करते हुए अपहरण और दुष्कर्म की तहरीर दी.