लखनऊ : मदन मोहन मालवीय मिशन द्वारा महामना जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि गंगा और शिक्षा के सुधार के लिए भगीरथ प्रयास की जरूरत है. आज संकल्प लेने की जरूरत है कि जिस उद्देश्य से हमारे शिक्षण संस्थान स्थापित किये गये हैं, उनमें सुधार हो.
Advertisement
मालवीय अकेले महामना हैं, दूसरा महामना कोई नहीं हो सकता : नाईक
लखनऊ : मदन मोहन मालवीय मिशन द्वारा महामना जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि गंगा और शिक्षा के सुधार के लिए भगीरथ प्रयास की जरूरत है. आज संकल्प लेने की जरूरत है कि जिस उद्देश्य से हमारे शिक्षण संस्थान स्थापित किये गये हैं, उनमें सुधार हो. […]
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा पद्धति में सुधार लाने के लिए मालवीय जी की ओर देखना होगा. आज देश में 700 से ज्यादा विश्वविद्यालय हैं और कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय विश्व के 200 उत्कृष्ट विश्वविद्यालय में स्थान नहीं बना पाया है.
उन्होंने कहा कि आज शिक्षण संस्थान को व्यवसाय के रूप में देखा जाता है, जबकि मालवीय जी ने चंदा लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.
राज्यपाल ने कहा कि मालवीय अकेले महामना हैं और दूसरा महामना कोई नहीं हो सकता. उनके जीवन की प्रासंगिकता बड़े महत्व की है, महामना की हैसियत समुद्र के दीप स्तंभ जैसी है, जो हमेशा रहेगी. हिंदी भाषा के प्रति उनका लगाव अद्वितीय था. ऊपर से वे जितने कठोर थे, दिल से उतने ही स्नेही थे. वे विद्यार्थियों को अपने पुत्र समान मानते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement