पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में कल तेज गति ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक दंपती की मौत हो गयी.
पुलिस ने आज यहां बताया कि 40 वर्षीय नरेश कुमार अपनी पत्नी 32 वर्षीय गुड्डी देवी के साथ बाइक से पीलीभीत की ओर जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.
गंभीर रुप से घायल पति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और पत्नी ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.