भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में करीब 300 दलितों को कथित तौर पर ईसाई बनाए जाने को लेकर मचे बवाल के बीच जिला प्रशासन ने आज स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति का धर्मान्तरण नहीं किया गया है.
Advertisement
भदोही में धर्मान्तरण से प्रशासन ने किया इनकार
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में करीब 300 दलितों को कथित तौर पर ईसाई बनाए जाने को लेकर मचे बवाल के बीच जिला प्रशासन ने आज स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति का धर्मान्तरण नहीं किया गया है. प्रभारी जिलाधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में रविवार […]
प्रभारी जिलाधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में रविवार की रात को 300 दलितों को कथित रुप से ईसाई बनाये जाने की शिकायत की जांच में धर्मान्तरण की बात को बिल्कुल गलत पाया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जबरन धर्म परिवर्तन कराता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस क्षेत्रधिकारी जितेन्द्र दुबे ने भी बताया कि तिवारीपुर में मिली सूचना पर जांच की गयी तो पता लगा कि धर्मान्तरण जैसा कोई कार्यक्रम ही नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि तिवारीपुर में गत रविवार को चिंतामणि नामक दलित के घर पर उसके 15 रिश्तेदार उसकी एक मन्नत पूरी होने पर आयोजित भोज में शिरकत के लिये एकत्र हुए थे.
चिंतामणि के घर में आयोजित भोज में पहुंचे ईसाई पादरी अजय ने कार्यक्रम में जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह और उनके सहयोगी फादर रेमण्ड और फादर इमैनुअल किसी भी दीन-दुखिया के लिये प्रार्थना करने उसके घर जाते हैं. चिंतामणि के घर जाने का भी मात्र यही कारण था.
गौरतलब है कि भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को तिवारीपुर गांव में 300 दलितों को ईसाई बनाये जाने का आरोप लगाया था. संघ के जिला प्रमुख राजेन्द्र के मुताबिक इन दलितों का धर्मान्तरण कराये जाने की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो ईसाई धर्मगुरु वहां से भाग निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement