मुजफ्फरनगर : एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश की और उसके बाद आत्महत्या कर ली. घटना शामली जिले के कादरगढ़ गांव की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को जला कर मारने की कोशिश की और फिर उसने खुदकुशी कर ली.
यह घटना कल भवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुई जब प्रवीण कुमार ने शराब पीने के आदत का विरोध करने को लेकर अपनी पत्नी रेखा को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि बाद में कुमार ने खुद को आग लगा लिया.
पुलिस ने बताया कि कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रेखा को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.रेखा की छह साल पहले प्रवीण से शादी हुई थी. उनके दो बच्चे हैं.