कानपुर : आइआइटीकानपुर में प्लेसमेंट के पहले ही दिन वार्षिक पैकेज 60 लाख रुपए तक गया. बीटेक, बीटेक डयूएल डिग्री और एमटेक के 153 छात्र-छात्राओंको नौकरी के आफर लेटर मिल गये हैं.
Advertisement
IIT कानपुर में प्लेसमेंट प्रक्रिया जोरों पर, छात्रों को मिला 60 लाख तक का वार्षिक पैकेज
कानपुर : आइआइटीकानपुर में प्लेसमेंट के पहले ही दिन वार्षिक पैकेज 60 लाख रुपए तक गया. बीटेक, बीटेक डयूएल डिग्री और एमटेक के 153 छात्र-छात्राओंको नौकरी के आफर लेटर मिल गये हैं. आइआइटी प्रशासन ने बताया कि अधिकतर छात्रों का वेतन पैकेज 45 से 60 लाख रुपये वार्षिक तक का है. आइआइटी कानपुर के प्लेसमेंट […]
आइआइटी प्रशासन ने बताया कि अधिकतर छात्रों का वेतन पैकेज 45 से 60 लाख रुपये वार्षिक तक का है. आइआइटी कानपुर के प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो दीपू फिलिप ने बताया कि चयन प्रक्रिया कल शुरूहुई.
अभी तक प्लेसमेंट के लिए करीब 50 देशी विदेशी कंपनियां आ चुकी हैं. आज 40 कंपनियां आयेंगी. कल चयन प्रक्रिया दोपहर में शुरू हुई और रात करीब साढे ग्यारह बजे तक चली. इनमें मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर देशी कंपनियां और सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय उपक्रम भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 38 छात्र छात्राओं को एनालिटिकल कंपनी इएक्सएल सर्विसेज ने आफर लेटर दिया है. यह और भी छात्र -छात्राओं का चयन करेगी. इसके प्रमुख डा. विक्रम सिंह आइआइटीकानपुर के छात्र रह चुके हैं और अब भी आइआइटीके अनुसंधान और अन्य योजनाओं से जुडे़ हैं.
फिलिप के अनुसार इसके अलावा सबसे ज्यादा पैकेज आफर करने वाली दो कंपनियां ओरेकल और टावर रिसर्च हैं. इन्होंने 45 से 60 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज छात्र छात्राओंको दिया है. इस प्लेसमेंट अभियान में अभी तक करीब 1300 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है.
अब तक 153 छात्रों को आफर लेटर मिल चुके हैं. अभी और छात्र -छात्राओंका पंजीकरण होगा और देशी-विदेशी कंपनियां 24 दिसंबर तक बारी-बारी से कैम्पस में प्लेसमेंट के लिएआती रहेंगी.
आइआइटी से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बड़ी कंपनियों में विदेशी कंपनिया गूगल, ओरेकल, मित्सुबुशी, अमेजन, सिटी बैंक, माइक्रोसाफ्ट, सैमसंग, फेसबुक जैसी करीब 250 मल्टीनेशनल कंपनियों ने आने की सहमति दी है.
फिलिप को उम्मीद है कि पिछले सालों की तरह इस साल भीआइआइटीके छात्रों को बढिया प्लेसमेंट मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement