लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 76वां जन्मदिन कल 22 नवंबर को शाही अंदाज में मनाया जायेगा. सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव कल रामपुर में रहेंगे और लंदन से मंगवायी गयी बग्घी पर जुलूस निकालेंगे. खबर है कि उनके जन्मदिन को लेकर 75 फुट लंबा केक भी बनवाया गया है.
सपा के प्रांतीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी मुखिया के जन्मदिन का जश्न कल आधी रात से शुरू होगा और मुलायम तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 22 नवंबर को दोपहर में रामपुर पहुचेंगे.
उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को जन्मे सपा प्रमुख खासकर लंदन से लायी गयी विक्टोरियाई बग्घी से सीआरपीएफ कैंप से मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय स्थित आयोजन स्थल तक 14 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें मुलायम 75 फुट लंबा केक काटेंगे.
चौधरी ने बताया कि सपा प्रमुख समता दिवस के तौर पर मनाये जाने वाले अपने जन्मदिन पर एक मेडिकल कालेज की आधारशिला रखने के अलावा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ- साथ उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी तथा अनेक अन्य गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे.