अमेठी : अमेठी के राजमहल भूपत भवन पर कब्जे को लेकर जंग तेज हो गयी है. कल हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह समेत सात नामजद तथा 250 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जिलाधिकारी जगतराज तिवारी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि अनंत के खिलाफ साजिश रचने तथा छह अन्य लोगों विजय प्रताप सिंह, चिंटू कुमार, संजय सिंह, अवधेश सिंह, बिन्नू बारी और सुनील बारी के खिलाफ नामजद तथा 250 अज्ञात के खिलाफ बलवा करने के आरोप में अमेठी कोतवाली में कल देर रात मुकदमा दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि भूपत भवन के बाहर पांच कंपनी पीएसी, तीन प्लाटून रैपिड एक्शन फोर्स, चार उपजिलाधिकारी, तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा छह थानाध्यक्ष तैनात हैं. रामनगर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों को करीब दो किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने आरोप लगाया कल जो भी बवाल हुआ वह अनन्त विक्रम सिंह की वजह से हुआ. उन्होंने ही लोगों को टेलीफोन पर संदेश दे-देकर उकसाया. रात में अनंत कह रहे थे कि संजय सिंह उनकी हत्या करवा देंगे जबकि संजय ने खुद को अनंत से खतरा बताया था जिसके बाद रात में लगभग 11 बजे तीन थानाध्यक्षों की महल के अंदर ड्यूटी लगायी गयी.