लखनऊ:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को छात्रों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश शुरु कर दी गयी है. सियासत के पैमाने पर विरोधी दलों से ताल्लुक रखने के बावजूद उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को सूबे के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को टेलीविजन, वेबकास्टिंग और यहां तक कि अखिलेश यादव सरकार द्वारा बांटे गये मुफ्त लैपटाप पर दिखाने के पूरे इंतजाम किये हैं.
Advertisement
अखिलेश सरकार के लैपटॉप पर मोदी का भाषण
लखनऊ:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को छात्रों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश शुरु कर दी गयी है. सियासत के पैमाने पर विरोधी दलों से ताल्लुक रखने के बावजूद उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को सूबे के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को टेलीविजन, […]
राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने गत 29 अगस्त को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गये पत्र में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं को मोदी का भाषण दिखाने के सभी जरुरी इंतजाम करने को कहा है.सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बताया ‘‘शिक्षा विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की सीडी राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को मुफ्त बांटे गये लैपटाप पर दिखाने के बंदोबस्त किये जाएं.’’ माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है ‘‘प्रदेश सरकार द्वारा 12वीं पास छात्र-छात्राओं को 14 लाख 36 हजार 636 लैपटाप उपलब्ध कराये गये हैं, इसलिये शिक्षक दिवस के अवसर पर इन छात्र-छात्राओं को अपने पूर्व स्कूल में इंटरनेट के माध्यम से लैपटाप कनेक्ट करते हुए प्रधानमंत्री के भाषण की वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए.’’
आदेश में कहा गया है ‘‘विद्यालयों में ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं जिससे प्रधानमंत्री का भाषण बच्चों तक पहुंच सके. विद्यालयों में पहले से ही उपलब्ध टेलीविजन सेट के जरिये बच्चों को भाषण दिखाया जाए. अगर छात्र संख्या अधिक है तो अतिरिक्त टीवी सेट या प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जाए. अगर बिजली की व्यवस्था नहीं है तो किराये पर जेनरेटर लिया जाए.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement