मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल आठ आरोपियों की संपत्ति को पुलिस ने यहां की एक अदालत के आदेश पर कुर्क कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक एस पी सिंह ने आज बताया कि आठ आरोपियों अनुज, देवेंद्र, पप्पू, नीलू, प्रशांत, विनोद कुमार, बब्लू और अमित कुमार की सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया गया है जिन्हें अदालत ने […]
मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल आठ आरोपियों की संपत्ति को पुलिस ने यहां की एक अदालत के आदेश पर कुर्क कर दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक एस पी सिंह ने आज बताया कि आठ आरोपियों अनुज, देवेंद्र, पप्पू, नीलू, प्रशांत, विनोद कुमार, बब्लू और अमित कुमार की सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया गया है जिन्हें अदालत ने भगोडा घोषित कर दिया था.
गत वर्ष जिले के कुतबा गांव में दंगे के मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद से ये आरोपी फरार हैं.
आठ सितम्बर 2013 को कुतबा गांव में दंगाइयों ने आठ व्यक्यिों की हत्या कर दी थी जिनमें वहीद, शमशाद, इरशाद, तरबुद्दीन, कय्यूम, फयाज, मोमिन और खातून बेगम शामिल हैं.
मृतक शमशाद के पुत्र ने इस मामले में 111 व्यक्यिों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. विशेष जांच दल को जांच के दौरान इस मामले में 50 से अधिक लोगों की संलिप्तता का पता चला.