लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पीएसी सेक्टर मेरठ की पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह को आगरा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर भेजा गया है.वह विजय सिंह मीना का स्थान लेंगी जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक बनाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनउ से सम्बद्ध किया गया है.
पीएसी सेक्टर आगरा की पुलिस उपमहानिरीक्षक पद्मजा चौहान को इसी पद पर सीबीसीआईडी लखनउ में भेजा गया है. आर्थिक अपराध शाखा लखनउ में पुलिस उपमहानिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार कौल का पुलिस उपमहानिरीक्षक :रुल्स एण्ड मैनुअल्स: लखनउ के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए उन्हें इसी पद पर खाद्य प्रकोष्ठ में तैनाती दी गयी है.
भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनउ में पुलिस उप महानिरीक्षक रघुवीर लाल पुलिस को प्रशिक्षण विद्यालय मुरादाबाद में उप महानिरीक्षक बनाया गया है. देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार गर्ग को पुलिस उप महानिरीक्षक :कार्मिक: पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के पद पर भेजा गया है.
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह को देवीपाटन मण्डल का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है. बीसवीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रामकृष्ण भारद्वाज तथा गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि के पदों की अदला-बदली कर दी गयी है.
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक :प्रशासन: के पद पर तैनात शचि घिल्डियाल को सीबीसीआईडी लखनउ में इसी पद पर नई तैनाती दी गयी है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनउ से सम्बद्ध अधिकारी शरद सचान को 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा का सेनानायक बनाया गया है.
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध अधिकारी अनिल कुमार राय को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना मेरठ के पद पर भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध सुभाष सिंह बघेल को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा का सेनानायक बनाया गया है.पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक (स्थापना) मनोज कुमार को सतर्कता अधिष्ठान मेरठ में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 11वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक गोपेशनाथ खन्ना को 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के सेनानायक पद पर भेजा गया है.
पश्चिमी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है. गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात भारती सिंह को 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के सेनानायक पद पर नई तैनाती दी गयी है.
कानपुर नगर में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात माधव प्रसाद वर्मा को सतर्कता अधिष्ठान का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक सभाराज को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में सेनानायक बनाया गया है.
इसके अलावा 48 वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में उप सेनानायक के पद पर तैनात रमेश को भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनउ में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सीबीसीआईडी में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार दीक्षित को 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में सेनानायक के पद पर भेजा गया है. वह श्रीपर्णा गांगुली का स्थान लेंगे जिन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) के पद पर नई तैनाती दी गयी है.