लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज लोगों से आपसी मतभेदों को भुलाकर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ के रुप में विकसित करने का आह्वान किया है.प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद पहले स्वतंत्रता दिवस पर आज राजभवन में ध्वजारोहण समारोह पर नाईक ने कहा, ‘‘प्रदेश के सभी नागरिकों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘..उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाकर ही हम देश का सबसे बडे प्रदेश का नागरिक होने के सौभाग्य को सार्थक बना सकते हैं.’’ नाईक ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उनके सौभाग्य एवं समृद्धि की कामना की है.