मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ में बलात्कार का एक और मामला सामने आया है. मेरठ जिले के थाना कंकरखेडा क्षेत्र में दो युवकों ने किशोरी का अपहरण कर उसके साथ गैंग किया.बलात्कार के बाद किशोरी को कैंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक कर दोनों आरोपी फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक रविवार को कंकरखेडा निवासी 15 वर्षीय किशोरी घर से पास ही स्थित बाजार से कुछ सामान लेने गई थी. काफी देर तक घर नही लौटने पर परिजनों ने जब उसे तलाश किया तो वह कैंट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिली.
होश में आने पर किशोरी ने परिजनों को बताया कि उसको पडोस के वसीम और इदरीश नाम के युवक बाइक पर बैठा कर किसी आज्ञात स्थान पर ले गए थे जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई.
दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसे पुलिस से शिकायत करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी. जिसके कारण परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी. मंगलवार को किशोरी की हालत बिगडने पर परिजनों ने देर रात कंकरखेडा पुलिस को घटना की जानकारी दी.
कंकरखेडा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बुधवार को बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ में गैंग रेप का मामला सामने आया था. जिसमें युवती के साथ बलात्कार कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया गया था. बलात्कार की लगातार आती घटनाओ के बाद लगता है इस मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई गंभीर कदम नहीं उठोये जा रहे है.