बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गंगा उफनायी हुई है और उसहैत थानाक्षेत्र में बलात्कार और हत्या का शिकार हुई दो बहनों के शव जहां दफन हैं, वहां सात फुट ऊपर तक पानी बह रहा है. बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता डी के जैन ने कहा, इस समय लड़कियों को दफनाये जाने वाले स्थान पर कब्रों के उपर लगभग सात फुट पानी बह रहा है और आने वाले दिनों में जलस्तर और बढ़ने की प्रबल संभावना है.
लड़कियों के शवों को दफनाने वाले स्थान को चिन्हित करने वाली लाल झंडी भी तेज बहाव के कारण बह गयी है. उन्होंने कहा कि शवों को दफनाने वाले स्थान के चारों ओर लगाये गये बालू के कट्टे भी यदि तेज बहाव अथवा कटान में बह जाते हैं तो शवों को दफनाये जाने वाला स्थान खोजना मुश्किल भरा कार्य होगा.
जैन ने बताया कि रविवार और सोमवार को नरौरा बैराज से क्रमश: 91895 और 91830 क्यूसेक पानी छोडा गया, जबकि हरिद्धार से रविवार को 1.3 लाख और सोमवार को 1.35 लाख क्यूसेक पानी छोडा गया जो आज रात तक उसहैत बांध तक पहुंच जाएगा, जहां दोनों किशोरियों के शव दफनाये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि मामले की जांच कर रही सीबीबाई दोनों लड़कियों के शवों का पुन: पोस्टमार्टम कराना चाहती है. वह शवों को कब्र से निकालने का प्रयास पूर्व में कर चुकी है लेकिन अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से प्रयास विफल रहा. उसके बाद से ही गंगा नदी का जलस्तर चढ़ना जारी है.
हालांकि, कब्रों के चारों ओर बालू के कट्टे लगाये गये हैं और पानी को रोकने की असफल कोशिश की गयी है. ऐसा लगता है कि शवों को कब्र से निकालने के सीबीआई के प्रयास में मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हो रही हैं.