रामपुर:कल शाम उत्तर प्रदेश के वक्फ मंत्री आजम खान के घर का घेराव करने का प्रयास किया गया. इस पर आजम खान ने कहा है कि उनके आवास के बाहर किया गया प्रदर्शन भाजपा को खुश करने के लिये था.
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों को यह समझना चाहिए कि जुमा अलविदा नमाज के मौके पर हंगामा खडा करना निंदनीय है.लखनउ में आजम खान के मकान का घेराव करने का प्रयास कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के 50 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. ये लोग राज्य के शिया सेन्ट्रल बोर्ड में कथित रुप से भ्रष्ट लोगों की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे.
उन्होंने दावा किया यह प्रदर्शन एक रोजेदार का जबरन रोज तुड़वाने की घटना को दबाने के लिए किए जा रहे हैं. आजम खान ने प्रदर्शनकारियों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड में अपनी पसंद का व्यक्ति मनोनित करने की मेरी कोई इच्छा नहीं है और ना ही मुझे राज्य सरकार को बोर्ड के अध्यक्ष पद में कोई दिलचस्पी है. सदस्य अपने अध्यक्ष के रुप में किसी को भी चुनने को स्वतंत्र हैं