24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरफोर्स का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

।।राजेन्द्र कुमार।। लखनऊःसूबे की राजधानी से सीतापुर जिले में शुक्रवार को एयरफोर्स का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलीकाप्टर बरेली से इलाहाबाद जा रहा था. सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों के मारे जाने की सूचना है. एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच […]

।।राजेन्द्र कुमार।।

लखनऊःसूबे की राजधानी से सीतापुर जिले में शुक्रवार को एयरफोर्स का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलीकाप्टर बरेली से इलाहाबाद जा रहा था. सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों के मारे जाने की सूचना है. एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

पुलिस ने पूरे ‍इलाके को कार्डन आफ कर रखा है. हादसे के कारणों को लेकर मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार दोपहर में अचानक ही हवा में उड रहा हेलीकाप्टर जमीन पर आ गिरा और उसमें आग लग गई. जिसके चलते हेलीकाप्टर के पायलट और कोपाटलट सहित उसमें सवार एयरफोर्स के पांच अधिकारियों की मृत्यु हो गई. फायरब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई है और हेलीकाप्टर के मलबे में लगी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सीतापुर के जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों के मारे जाने की पुष्‍टि‍ की है. उनका कहना कि‍ तकनीकी खराबी के कारण अटरिया में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह क्रैश हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें