मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान कार की डिक्की से पांच लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों में राजू बंसल उर्फ सुरेश और लक्ष्मण बघेल शामिल हैं.”
तस्करों ने माल पकड़े जाते देख पुलिस पर हमला कर दिया लेकिन पुलिस दल ने थोड़ी सी मशक्कत के बाद दोनों तस्करों को दबोच लिया और उनके पास से अवैध असलहा और 55 हजार रुपये नकद बरामद किये. दोनों यह गांजा मथुरा में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करने के लिए पलवल से लाए थे.