पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही चाचा को इतना मारा कि उसकी मौत हो गयी.
इस मामले पर पुलिस ने आज यहां कहा कि गजरौला थाने के मंडरिया गांव में शनिवार शाम देवेन्द्र सिंह नाम के युवक ने अपने साथियों शमसेर सिंह और हरजिन्दर सिंह के साथ मिलकर अपने 60 वर्षीय चाचा कुलवंत सिंह को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले को पूरी तरह जानने का प्रयास कर रही है.